राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेगुलर ट्रेनों की जगह ले सकती हैं स्पेशल ट्रेनें, 60 साल से अधिक उम्र के यात्री नहीं कर सकेंगे यात्रा...

लॉकडाउन खत्म होने की सम्भावना को लेकर रेलवे की तैयारियां जोरों पाए है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे कई कदम उठा सकती है. जैसे अब 60 या उससे ज्यादा उम्र के लोग रेल में सफर नहीं कर सकेंगे. वहीं वेटिंग टिकट मान्य नहीं होगा और मेडिकल सीट्स नहीं दी जाएंगी.

जयपुर न्यूज़,  रेलवे न्यूज़,  लॉकडाउन अपडेट,  कोरोना अपडेट,  Jaipur New,s  Railway news,  Lockdown update , Corona update
रेगुलर ट्रेनों की जगह ले सकती स्पेशल ट्रेन

By

Published : Apr 10, 2020, 8:25 AM IST

जयपुर.देश भर में होए लॉकडाउन के चलते सभी हवाई, रेल और बस यात्राएं बंद कर दी गई थी. लेकिन अब रेलवे के लॉकडाउन खुलने की संम्भावना है. जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवेज को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के सख्त निर्देश दे दिए हैं. इसे लेकर रेलवे बोर्ड सभी जोनल और मंडल रेलवे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार-विमर्श भी कर रहा है.

गुरुवार को बोर्ड द्वारा सभी रेल जोनल रेलवेज के जीएम और डीआरएम के साथ भी वीसा कि मीटिगं की गई. जिसमें लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस के आधार पर देश को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटने पर चर्चा हुई. रेड जोन में आने वाले शहरों में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा. वहीं यलो में सिमित ट्रेन चलाई जाएंगी और ग्रीन जोन में सभी ट्रेनें चलाई जाएंगी. हालांकि रेलवे द्वारा फिलहाल रेगुलर ट्रेनों को नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है. रेगुलर ट्रेनों के स्थान पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस प्रस्ताव को 11 से 14 अप्रैल के बीच ही हरी झंडी मिल जाएगी.

ट्रेन में वेटिंग टिकट नहीं होंगे मान्य...

रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों और ट्रेनों में जरूरी बदलाव करना शुरू कर दिया गया है. ऐसे में एक कोच में 50 से 60 सीट ही अलॉट की जाएंगी, मिडिल बर्थ को अलॉट नहीं किया जाएगा. ट्रेनों के अंदर वेटिंग टिकट मान्य नहीं होगा, अगर काउंटर खोले जाते हैं तो सॉफ्टवेयर में बदलाव कर वेटिंग टिकट जारी करना बंद किया जा सकता है. इसे लेकर क्रिष की टीम भी लगातार कार्य कर रही है. आरपीएफ मेडिकल टीम द्वारा स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

ये पढ़ें-स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवा कर ना निकले घर से बाहर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर

ट्रेन में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने के साथ रद्द हो सकती है यात्रा...

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते रेल यात्रा के दौरान अगर यात्री स्टेशन या ट्रेन में मास्क नहीं लगाता है, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही उसकी यात्रा भी रद्द की जा सकती है. वहीं यात्रा के दौरान अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे क्वॉरेंटाइन में भेजा जा सकता है.

कोरोना प्रभावित शहरों में नहीं रुकेंगी ट्रेन...

रेलवे बोर्ड ने कहा अगर ट्रेनें चलेंगी तो इनका ठहराव कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों पर नहीं किया जाएगा. इसके लिए एसीपी को कोच के अंदर डिस्कनेक्ट किया जाएगा, ताकि ट्रेनों की बेवजह चेन पुलिंग ना हो.

ट्रेनो में 60 साल से अधिक उम्र के यात्री नहीं कर सकेंगे यात्रा...

रेल में 60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के यात्रा पर प्रतिबंध भी लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details