जयपुर.प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अभियान लगातार जारी है. वहीं जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महीने में 106 मामले दर्ज कर 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है और हजारों लीटर वॉश नष्ट किया गया है.
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जो शराब अनलीगल सप्लाई हो रही है उसको देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान लगातार जारी है. बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 1 महीने में 106 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 1000 बोतल अवैध देशी शराब, 250 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई है. इसके साथ ही इसमें करीब 30,000 लीटर वॉश नष्ट किया गया है. इसके साथ ही अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाली 50 भट्टियां को भी नष्ट की किया गया है. वहीं अवैध शराब के परिवहन के उपयोग में लिए गए तीन वाहनों को भी जप्त किया गया है.