राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध शराब के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस का अभियान, एक महीने में 106 मामले दर्ज, 90 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अभियान लगातार जारी है. इसके तहत पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महीने में 106 मामले दर्ज कर 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है और हजारों लीटर वॉश नष्ट किया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
अवैध शराब के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस का अभियान

By

Published : Feb 13, 2021, 12:43 PM IST

जयपुर.प्रदेश भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अभियान लगातार जारी है. वहीं जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महीने में 106 मामले दर्ज कर 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है और हजारों लीटर वॉश नष्ट किया गया है.

अवैध शराब के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस का अभियान

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जो शराब अनलीगल सप्लाई हो रही है उसको देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान लगातार जारी है. बता दें कि जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 1 महीने में 106 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 1000 बोतल अवैध देशी शराब, 250 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई है. इसके साथ ही इसमें करीब 30,000 लीटर वॉश नष्ट किया गया है. इसके साथ ही अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाली 50 भट्टियां को भी नष्ट की किया गया है. वहीं अवैध शराब के परिवहन के उपयोग में लिए गए तीन वाहनों को भी जप्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंं:सूरतगढ़ में बड़ा हादसा : ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

इसके साथ ही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक थाने में एक विशेष टीम बनाई गई है. वहीं पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से 5 वर्षों में जिन अवैध शराब तस्करों का चालान हुआ है, उन सभी को चेक किया जा रहा है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से नियमित रूप से सख्ती बरती जा रही है. पुलिस का मानना है कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस के विशेष अभियान में आमजन का भी सहयोग मिल रहा है.

वहीं नशीले पदार्थों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही ड्रग माफियाओं के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है. पिछले 1 महीने में अवैध मादक पदार्थों के 13 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने काफी मात्रा में डोडा पोस्ट बरामद किया है. अवैध शराब और नशीली वस्तु के खिलाफ जयपुर ग्रामीण में अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details