जयपुर. राजधानी की जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसके साथ ही विभिन्न शातिर गैंग के बदमाशों को भी पुलिस ने दबोचा है. बता दें कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर अवैध रूप से संचालित गतिविधियों के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस का ऑपरेशन हाईवे एक्शन लगातार जारी है.
जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर संचालित विभिन्न अपराधिक गतिविधियां जैसे कि ऑयल चोरी, केमिकल चोरी, दूध चोरी इसके साथ ही सिंथेटिक दूध और पनीर के कारोबार में लिप्त बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दिसंबर माह में अब तक 2 दर्जन से अधिक बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं.