राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को होगा 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ

4 साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर 21 अक्टूबर से ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे प्रशासन ने जयपुर-सीकर रेल मार्ग पर चलने वाली पहली डेमू ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

By

Published : Oct 19, 2019, 4:22 AM IST

जयपुर रींगस डेमू ट्रेन न्यूज, Jaipur Reangus Demu Train News

जयपुर. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर 21 अक्टूबर से ट्रेन का परिचालन होगा. 21 अक्टूबर को जयपुर-सीकर रेल लाइन पर ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. वहीं, अब लंबे समय के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी.

21 अक्टूबर को होगा जयपुर रींगस 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने जयपुर-सीकर रेल मार्ग पर चलने वाली पहली डेमू ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. गाड़ी संख्या 79603/ 79604 जयपुर-सीकर-जयपुर डेमू ट्रेन का 21 अक्टूबर को शुभारंभ किया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 09652 रींगस-जयपुर डेमू स्पेशल ट्रेन का 21 अक्टूबर को शुभारंभ होगा.

पढ़ें- दीपावली पर यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

गाड़ी संख्या 79603 जयपुर-सीकर डेमू ट्रेन सुबह10:30 बजे जयपुर स्टेशन से रवाना होकर 11:41 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, रींगस से 11:46 बजे रवाना होकर 13:10 बजे सीकर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 79604 सीकर-जयपुर डेमू रेलसेवा 14:00 बजे रवाना होकर 15:00 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी और रींगस स्टेशन से 15:05 बजे रवाना होकर 16:55 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी.

बता दें कि कुछ माह पहले रेलवे प्रशासन ने जयपुर-अजमेर-जयपुर डेमू रेलसेवा का संचालन शुरू किया था और यही डेमू रेलसेवा अब अजमेर से जयपुर और जयपुर से रींगस- सीकर के लिए संचालित की जाएगी. पिछले कई वर्षों से जयपुर-सीकर रेलवे लाइन का काम चल रहा था जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाली रेल सेवाएं भी बंद पड़ी हुई थी. वहीं, जयपुर रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य किया गया. रिमॉडलिंग कार्य से दो नए प्लेटफार्म बनकर तैयार किए गए. वहीं, जयपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 से जयपुर सीकर मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details