राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपराधियों पर शामतः ऑपरेशन क्लीन स्वीप को फिर से गति देगी जयपुर पुलिस

राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रोक दिया गया था. तमाम गतिविधियां शहर में शुरू होने के कारण फिर जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप को गति दने जा रही है.

jaipur police, operation clean sweep, Jaipur news
जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप को फिर से देगी गति

By

Published : Jun 13, 2020, 2:16 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही अब एक बार फिर से जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप को एक नई गति देने जा रही है. राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रोक दिया गया था. तमाम गतिविधियां शहर में शुरू हो चुकी हैं, उसे देखते हुए एक बार फिर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप को गति दी जाएगी.

जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप को फिर से देगी गति

साथ ही जयपुर पुलिस की टॉप टेन लिस्ट में शामिल इनामी बदमाशों की धरपकड़ का अभियान भी नए सिरे से शुरू किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही जयपुर पुलिस ने टॉप टेन लिस्ट में शामिल इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है. कुछ बदमाशों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं लिस्ट में शामिल अन्य बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम नई रणनीति के तहत काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स की सूची में 13वें नंबर पर खिसका जयपुर

साथ ही राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप को एक बार फिर से गति दी जाएगी. हालांकि शैक्षणिक संस्थाएं और विभिन्न कोचिंग संस्थान बंद होने के चलते राजधानी जयपुर में ड्रग्स कारोबारियों अपना दायरा सीमित कर लिया. ऐसे में अब उन ड्रग्स तस्करों को दबोचा जाएगा जो चोरी-छिपे लोगों को मादक पदार्थ सप्लाई करने का काम कर रहे हैं. अशोक गुप्ता का कहना है कि जल्द ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details