जयपुर. राजधानी जयपुर में आज पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के सहयोगी हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को जवाहर नगर थाने से लेकर उसके आवास तक तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी उसे पैदल ही लेकर गई. 50 से अधिक पुलिसकर्मी और पुलिस की गिरफ्त में आया हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य को सड़क देख राहगीर भी सकते में थे.
दरअसल जवाहर नगर के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा से एक करोड़ की रंगदारी को लेकर धमकी दिलाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आनंद शांडिल्य का इलाके में काफी खौफ है जिसे खत्म करने के लिए पुलिस ने आज उसकी 'बारात' निकाली.
पुलिस ने निकाली बदमाश आनंद शांडिल्य की 'बारात' पढ़ें: जयपुर में 9 साल की मासूम से दरिंदगी, 150 पुलिसकर्मी...18 घंटे में आरोपी दबोचा...6 घंटे में चालान
घर की तलाशी के लिए थाने से आवास तक पैदल ही लेकर गई पुलिस
पुलिस कस्टडी में चल रहे हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य को पुलिस उसके घर की तलाशी के लिए जवाहर नगर पुलिस थाने से पैदल ही 5 किलोमीटर दूर स्थित उसके फ्लैट तक लेकर पहुंची. इस दौरान हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य को पुलिस की गिरफ्त में देखकर स्थानीय व्यापारियों और लोगों में भी शांडिल्य का डर खत्म हुआ है. वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस एक बार फिर से आनंद शांडिल्य की हिस्ट्रीशीट खोलने जा रही है.
भविष्य में बदमाश आनंद शांडिल्य की लोगों को धमकाने की हिम्मत न हो इसके लिए पुलिस ने आज उसकी 'पैदल बारात' निकाली. हार्डकोर बदमाश आनंद शांडिल्य आनंदपाल गिरोह का एक सक्रिय सदस्य रह चुका है. इसके साथ ही हत्या, हत्या का प्रयास, जमीनों पर कब्जा करने व ठगी करने के विभिन्न प्रकरणों में पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.