राजस्थान

rajasthan

हथियार तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस ने चलाया ऑपरेशन 'AAG'

By

Published : Sep 16, 2020, 9:53 PM IST

जयपुर पुलिस की ओर से बुधवार से ऑपरेशन 'AAG' (एक्शन अगेंस्ट गन) की शुरुआत की गई है. इस ऑपरेशन के तहत हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

Jaipur Police Operation AAG ,  Jaipur Police Action
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन 'AAG'

जयपुर. राजधानी में बढ़ती फायरिंग की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए और बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से बुधवार से ऑपरेशन 'AAG' (एक्शन अगेंस्ट गन) की शुरुआत की गई है. राजधानी जयपुर में गत दिनों में हथियार के दम पर घटित हुई हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि संगीन वारदातों को मद्देनजर रखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. इस ऑपरेशन के तहत हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

जयपुर पुलिस का ऑपरेशन 'AAG'

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जब से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से पूरे प्रदेश में हथियारों के दम पर घटित होने वाली वारदातों में इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर बदमाशों की धरपकड़ करने और उनसे हथियार बरामद करने के निर्देश जारी किए हैं. उसी क्रम में राजधानी जयपुर में जयपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन 'AAG' की शुरुआत की गई है.

पढ़ें-Exclusive : चोरी के वाहन बरामद कर मालिक को सौंपने की बजाए जयपुर पुलिस ने कर दिए नीलाम

गत दिनों में राजधानी जयपुर में विश्वकर्मा, मानसरोवर, सांगानेर सदर, सांगानेर आदि थाना क्षेत्रों में फायरिंग कर वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं. वहीं, राजधानी में लगातार बढ़ती फायरिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ही इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई है.

CST और चारों जिलों की DST को सौंपी गई ऑपरेशन की कमान

हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को ऑपरेशन 'AAG' की कमान सौंपी गई है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम एडिजिटल पुलिस कमिश्नर और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम अपने-अपने जिलों के डीसीपी के सुपरविजन में ऑपरेशन 'AAG' के तहत कार्रवाई को अंजाम देगी.

ऑपरेशन 'AAG' की धमाकेदार शुरुआत करते हुए सीएसटी और डीएसटी की ओर से कुल 15 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से आरोपियों से 18 अलग-अलग तरीके के हथियार और 233 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस की ओर से लगातार हथियार तस्करों के खिलाफ दबिश की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details