राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रतापनगर दोहरा हत्याकांड मामले में Contract किलर के जीजा को पुलिस ने दी Clean Chit

जयपुर के प्रतापनगर में घटित हुए दोहरा हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर के आगरा निवासी जीजा को पूछताछ के बाद क्लीन चिट दे दी है. बता दें कि आरोपी पति हरि विकास का नाम हत्याकांड की साजिश में लिया था.

jaipur police, जयपुर पुलिस, shweta and Shriyam double murder case, श्वेता और श्रेया डबल मर्डर केस, कॉन्ट्रैक्ट किलर के जीजा को मिली क्लीनचिट, Contract killer brother gets clean chit
जयपुर के दोहरे हत्याकांड मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर के जीजा को पुलिस ने दी क्लीन चिट...

By

Published : Jan 14, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर में घटित हुए बहुचर्चित दोहरा हत्याकांड मामले में जयपुर पुलिस ने हत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्ट किलर के जीजा को पूछताछ के बाद क्लीन चिट दे दी है. हत्या की वारदात के बाद आरोपी पति रोहित तिवारी ने आगरा निवासी हरि विकास का नाम हत्याकांड की साजिश में लिया था.

बता दें कि श्वेता और श्रीयम की हत्या की वारदात को हरी विकास के साले सौरभ चौधरी ने अंजाम दिया था. इसके चलते पुलिस का शक भी हरि विकास पर था. जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट किलर सौरभ चौधरी के जीजा हरी विकास को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया.

जयपुर के दोहरे हत्याकांड मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर के जीजा को पुलिस ने दी क्लीन चिट...

पूछताछ के दौरान हरी विकास ने पुलिस के आला अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी और श्वेता काफी अच्छे दोस्त थे. श्वेता अपने पति रोहित द्वारा की जाने वाली मारपीट व प्रताड़नाओं के बारे में उसकी पत्नी को बताया करती थी. जिस पर हरी विकास और उसकी पत्नी ने श्वेता और रोहित को अनेक बार समझाने का भी प्रयास किया था.

यह भी पढे़ं : गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 41 फीसदी पंच निर्विरोध निर्वाचि

उसने बताया कि 5 जनवरी को रोहित और श्वेता के बीच में झगड़ा हुआ था और उसके बाद रोहित ने हरी विकास से फोन पर बात की थी. उस दौरान भी हरी विकास ने रोहित को झगड़ा ना करने और शांत रहने को कहा था. फिलहाल, दोहरा हत्याकांड मामले में हरी विकास की भूमिका कहीं पर भी संदिग्ध नहीं पाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details