राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दंगा नियंत्रण को लेकर जयपुर पुलिस ने किया Mock drill - पुलिस का मॉक ड्रिल

अयोध्या मामले को देखते हुए जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में दंगों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. इस दौरान दंगा भड़काने वाले लोगों को गिरफ्तार करने, भीड़ को तितर-बितर करने और आंसू गैस का प्रयोग करने सहित विभिन्न दंगा नियंत्रण कौशल का प्रयोग किया गया.

Police Mock Drill, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 8, 2019, 7:57 PM IST

जयपुर.अयोध्या मामले को देखते हुए जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को दंगे से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की सुपर विजन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई और इसके साथ ही दंगे की स्थिति से निपटने के लिए लाइव डेमो दिया गया.

दंगा नियंत्रण को लेकर जयपुर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दंगे से निपटने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. जिसके तहत दंगा भड़काने वाले लोगों को गिरफ्तार करने, भीड़ को तितर-बितर करने और आंसू गैस का प्रयोग करने सहित विभिन्न दंगा नियंत्रण कौशल का प्रदर्शन पुलिस के जवानों द्वारा किया गया.

पढ़ें- RU में छात्रों ने फीस माफी को लेकर किया प्रदर्शन

मॉक ड्रिल के तहत किसी स्थान पर जमा हुई भीड़ को चेतावनी देकर वहां से हटने और चेतावनी को अनसुना करने पर आंसू गैस का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करने का लाइव डेमो दिया गया.मॉक ड्रिल में जयपुर पुलिस, क्यूआरटी के जवान और एसटीएफ के जवानों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details