राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शौक के लिए करता था वाहन चोरी, 6 स्कूटी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे - जयपुर न्यूज

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से 6 स्कूटी भी बरामद की गई है. आरोपी शराब पीकर अपने शौक के लिए स्कूटी चोरी करता था.

जयपुर न्यूज, jaipur news
एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:17 PM IST

जयपुर.राजधानी में वाहन चोरी के मामलों में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 6 स्कूटी भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी आमेर निवासी श्रवण कुमार उर्फ गोरी है, जो चोरी किए गए वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ पहले से भी चोरी के मामले दर्ज हैं.
एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी स्कूटी चोरी करने का मास्टरमाइंड है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया, कि ब्रहमपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. अभियान के तहत इलाके में नशा करने वाले और वाहन चोरों की धरपकड़ की जा रही है.
अभियान के तहत एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने पूरी वारदात का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ेंःSpecial: राजसमंद का 'डिजिटल गांव योजना' के तहत चयन, सांसद दीया कुमारी ने जताया पीएम मोदी का आभार

पुलिस ने इलाके में हुई चोरी के वाहनों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिनके आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी लगी, तो गहनता से जांच पड़ताल करने पर चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शराब के नशे में अपने शौक के लिए स्कूटी चोरी करता था. उसके कब्जे से आधा दर्जन स्कूटी बरामद की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी स्कूटी को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया. बदमाश ने जयपुर के माणक चौक, अशोक नगर, मोती डूंगरी सहित अन्य कई जगहों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

पढ़ें-स्पेशल: चूरू की 6 साल की 'हेतल' का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज

गिरफ्तार आरोपी के पहले भी मानसरोवर और विद्याधर नगर में हुई लूट की वारदात में गिरफ्तार होने की बात सामने आई है. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सब इंस्पेक्टर रोहिताश कुमार, हेड कांस्टेबल बद्रीनारायण, त्रिलोक सिंह, कॉन्स्टेबल अमीलाल, अनिल कुमार और राजेंद्र प्रसाद की अहम भूमिका रही है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details