जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में रविवार देर रात शातिर बदमाश जीतू टाइगर पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
बता दें कि वारदात के बाद ही पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को नामजद कर लिया गया था और तीनों ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे.
फायरिंग करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बदमाश जीतू टाइगर पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी सन्नी, मोनू और सनराज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने गुर्जर की थड़ी इलाके में शराब के नशे में कहासुनी हो जाने पर जीतू टाइगर पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-बलौदा गांव में फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए तीनों ही आरोपी राजस्थान से बाहर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को दबोच लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सन्नी द्वारा जीतू टाइगर पर गोली चलाने की बात सामने आई है. फिलहाल गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.