राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur police Action: 24 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, बच्चों से मंगवाता था नशे की खेप

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने सोमवार को 24 किलो 625 ग्राम (Jaipur police arrested Hemp smuggler) गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर नाबालिक बालकों के जरिए पश्चिम बंगाल से गांजे की खेप मंगवाता था. ताकि पुलिस को उनपर संदेह न हो. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Jaipur police arrested Hemp smuggler
24 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2022, 10:54 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (Jaipur police arrested Hemp smuggler) है. पुलिस ने 24 किलो 625 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपी भावेद्र मोदक को गिरफ्तार किया है. शातिर तस्कर नाबालिग बालकों के जरिए पश्चिम बंगाल से गांजे की खेप मंगवाता था.

गिरफ्तार आरोपी भावेंद्र पश्चिम बंगाल निवासी है जो जयपुर शहर के चित्रकूट थाना इलाके में रह रहा था. गांजे को जयपुर शहर में कच्ची बस्तियों में मांग के अनुसार सप्लाई करता था. आरोपी अवैध गांजा 4000 रुपए प्रति किलोग्राम में खरीद कर जयपुर शहर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचकर अधिक मुनाफा कमाया था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वो पश्चिम बंगाल से नाबालिग बच्चों के जरिए गांजे का बैग ट्रेन से मंगवाता था. ताकि रास्ते में नाबालिग बच्चों को देखकर पुलिस उन पर संदेह नहीं कर सके. प्रत्येक बच्चे को एक बैग लाने के 2000 रुपए देता था.

पढ़ें. Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने आरोपी को दबोचा है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details