जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (Jaipur police arrested Hemp smuggler) है. पुलिस ने 24 किलो 625 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपी भावेद्र मोदक को गिरफ्तार किया है. शातिर तस्कर नाबालिग बालकों के जरिए पश्चिम बंगाल से गांजे की खेप मंगवाता था.
गिरफ्तार आरोपी भावेंद्र पश्चिम बंगाल निवासी है जो जयपुर शहर के चित्रकूट थाना इलाके में रह रहा था. गांजे को जयपुर शहर में कच्ची बस्तियों में मांग के अनुसार सप्लाई करता था. आरोपी अवैध गांजा 4000 रुपए प्रति किलोग्राम में खरीद कर जयपुर शहर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचकर अधिक मुनाफा कमाया था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वो पश्चिम बंगाल से नाबालिग बच्चों के जरिए गांजे का बैग ट्रेन से मंगवाता था. ताकि रास्ते में नाबालिग बच्चों को देखकर पुलिस उन पर संदेह नहीं कर सके. प्रत्येक बच्चे को एक बैग लाने के 2000 रुपए देता था.