जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत बुधवार देर शाम कमिश्नरेट स्पेशल टीम और ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 पिस्टल बरामद की गई है और इसके साथ ही हथियार खरीदने आए बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में कुछ अन्य बदमाशों के नाम भी उजागर हुए हैं, जिन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि एमपी से हथियार लेकर बलराम जाट नरेना निवासी शाहरुख को हथियार की सप्लाई देने जयपुर पहुंचा. जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा कमिश्नरेट स्पेशल टीम को मिली और उसके बाद ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक स्पेशल टीम के साथ मिल एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने 5 पिस्टल के साथ बलराम जाट और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.