जयपुर. पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में जयपुर की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और स्पेशल ऑफेंसेज (Special Offences) एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस की ओर से एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीएसटी के एएसआई पुरषोत्तम शर्मा ने आरोपी के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंःFCI आगार का मैनेजर और सहायक 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नासिक से 11 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश साल 2010 से ही फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
11 हजार रुपए का 60 वर्षीय इनामी बदमाश गिरफ्तार डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर से साल 2010 से फरार चल रहे 11 हजार रुपए के इनामी बदमाश 60 वर्षीय शंकर एम जेठानी के खिलाफ 50 से भी अधिक धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं.
आरोपी ने साल 2007 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सांगानेर तहसील के गांव सिरोही में करीब 19,229 वर्ग गज जमीन में बहुमंजिला फ्लैट स्काईलाइन प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से बुकिंग अमाउंट लिया. लोगों से करोड़ों रुपए की राशि बटोर कर आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने काफी तलाशा और जब आरोपी का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा तो उस पर 11 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.
पढ़ेंःअजमेर: 11 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
कुछ दिन पहले पुलिस को आरोपी के महाराष्ट्र के नासिक में छिपे होने की सूचना मिली. जिस पर विशेष टीम का गठन कर नासिक भेजा गया और आरोपी शंकर एम जेठानी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें 100 से भी अधिक प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है.