जयपुर.जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन 15 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा जो 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस बार प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए जिले में 13 फसल क्रय केंद्र बनाए हैं. वहीं मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद एक नवंबर से और मूंगफली की खरीद 7 नवंबर से शुरु की जाएगी.
जयपुर में फसल खरीद के लिए बनाए गए 13 केंद्र बनाए गए 13 खरीद केंद्रों में से 6 नए खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस संबंध में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि बस्सी, चौमूं, दूदू, गिदाणी/दूदू, मौजमाबाद, सांभर (फुलेरा), किशनगढ रेनवाल, चाकसू, फागी, माधोराजपुरा (फागी), बगरू/(सांगानेर), कूकरखेड़ा (झोटवाड़ा), मुहाना फल सब्जी मण्डी (जयपुर) नए खरीद केंद्र हैं. इनमें माधोराजपुरा, बगरू, कुकरखेड़ा, मुहाना, गिदाणी और मौजमाबाद नए फसल क्रय केन्द्र हैं.
पढ़ें. निकाय चुनाव में हाइब्रिड फार्मूला लागू कर कांग्रेस ने लोकतंत्र का तमाशा बना दिया : गुलाबचंद कटारिया
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि इन केन्द्रों में से बस्सी, दूदू, गिदाणी, मौजमाबाद, सांभर के केन्द्र पर केवल मूंग की खरीद होगी. जबकि अन्य सभी केन्द्रों पर मूंग और मूंगफली दोनों क्रय किए जाएंगे. कलेक्टर यादव ने बताया कि फसल तुलाई के लिए आवश्यक दस्तावेजों में भामाशाह, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, गिरदावरी रिपोर्ट शामिल हैं. इन क्रय केन्द्रों के सुचारू क्रियान्वयन और मौके पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए खरीद केन्द्रों पर एक समन्वय और निगरानी समिति गठित की गई है.
उन्होंने बताया कि राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए खरीद के दौरान हर क्रय केन्द्र पर एक नायब तहसीलदार अथवा गिरदावर और हलका पटवारी की ड्यूटी लगाई जाएगी साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर केन्द्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा.