राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूडी टैक्स को लेकर सख्त जयपुर नगर निगम, पुरोहित जी के कटले में की 9 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई

जयपुर नगर निगम प्रशासन यूडी टैक्स को लेकर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. शुक्रवार को हवामहल पश्चिम में पुरोहित जी के कटले में 9 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. इनमें से कुछ ने मौके पर जबकि कुछ ने जोन कार्यालय पहुंचकर टैक्स जमा कराया. हालांकि अभी भी यहां 381 दुकानों का करीब डेढ़ करोड़ रुपए यूडी टैक्स बकाया चल रहा है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
पुरोहित जी के कटले में 9 दुकानों को किया सीज

By

Published : Jan 31, 2020, 8:12 PM IST

जयपुर. अर्बन डवलपमेंट टैक्स को लेकर राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं निकायों को भी यूडी टैक्स की वसूली को लेकर सख्त निर्देशित किया हुआ है. यही वजह है कि निगम प्रशासन ने ऐसे बाजारों को चिन्हित कर जोन कार्यालयों के जरिए कार्रवाई तेज की है.

पुरोहित जी के कटले में 9 दुकानों को किया सीज

इस क्रम में शुक्रवार को जौहरी बाजार स्थित पुरोहित जी के कटले में कार्रवाई की गई. यहां यूडी टैक्स जमा नहीं कराने वाली 9 दुकानों को सीज किया गया. हालांकि कार्रवाई के तुरंत बाद संबंधित दुकानदारों ने जोन कार्यालय पहुंचकर यूडी टैक्स जमा कराया.

पढ़ेंः केंद्रीय बजट से राजस्थान के युवाओं को ये हैं उम्मीदें...

इस सम्बंध में जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि सीज की गई दुकानों का दुकानदारों ने अब टैक्स जमा करा दिया है. ऐसे में सील दोबारा खोली जा रही है. यहां 381 दुकानों करीब डेढ़ करोड़ यूडी टैक्स बकाया चल रहा है. ऐसे में जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूडी टैक्स को लेकर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई करते हुए दुकानों पर सील की जाएगी.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम पायलट निजी दौरे पर पहुंचे कश्मीर, नहीं मिली उमर अब्दुल्ला से मिलने की इजाजत

उधर, कार्रवाई को लेकर पुरोहित जी का कटला के महासचिव अवनीश लोढ़ा ने कहा कि जिन भी व्यापारियों का यूडी टैक्स बकाया चल रहा है, उसे जमा कराने के लिए निगम के साथ मिलकर कैंप लगाया जाएगा. लेकिन, तब तक कोई भी दुकान सीज नहीं करनी की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि किसी का बकाया रहता है, तो निगम कार्रवाई कर सकता है.

बता दें कि यूडी टैक्स के ब्याज में 100 फीसदी, जबकि मूल राशि पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. सीलिंग की कार्रवाई से बचने और छूट का फायदा उठाने के लिये 31 मार्च आखिरी तारीख होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details