जयपुर. जिले में राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह का शुक्रवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
जयपुर शहर में रात्रि के समय में राह चलते मोबाइल में बातचीत करने वाले आम लोगों के मोबाइल फोन छीनने की बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए बनीपार्क थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंगे के 4 शातिरो को धर दबोचा. गैंग में फरदीन उर्फ टिल्या, इमरान उर्फ पिंटू, अकरम उर्फ अकरी और साहिल खान उर्फ लम्बू शामिल थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 4 दर्जन के करीब मल्टी मीडिया मोबाइल भी बरामद किए हैं.