राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Girl Missing Case in Jaipur : 13 जनवरी से लापता बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने थाने पर किया प्रदर्शन

जयपुर में 13 जनवरी से लापता बच्ची के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली (Jaipur Missing Girl Still Not Found) है. बच्ची का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. परिजनों ने सोमवार को चंदवाजी थाने पर विरोध-प्रदर्शन (Protest at Police Station) करके लापता बच्ची की तलाश करने की मांग की है.

Girl Missing Case in Jaipur
13 जनवरी से लापता बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग

By

Published : Jan 31, 2022, 9:25 PM IST

जयपुर.राजधानी के चंदवाजी थाना इलाके में 13 जनवरी 2022 से लापता बच्ची का अभी तक सुराग नहीं लग (Jaipur Missing Girl Still Not Found) पाया है. परिजनों की तरफ से चंदवाजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस बच्ची को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई. परिजनों ने सोमवार को चंदवाजी थाने पर विरोध-प्रदर्शन (Protest at Police Station) करके बच्ची की तलाश करने की मांग की है.

परिजनों ने चंदवाजी थाने पर दिया धरना :परिजनों के मुताबिक ग्राम घटवाड़ा चंदवाजी की नाबालिग बालिका 13 जनवरी 2022 से लापता है. बच्ची को पुलिस अभी तक ढूंढने में पूर्णता नाकाम रही है. भाजपा मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने ग्रामीणों के साथ परिजनों ने चंदवाजी थाने पर धरना दिया. प्रदर्शन के बाद परिजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस की ओर से 2 दिन में बच्ची को ढूंढ कर लाने का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बाल गृह से गायब हुई सभी लड़कियां आईं वापस, पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मांगा 2 दिन का समय :बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार पुलिस ने बच्ची को ढूंढ कर लाने के लिए 2 दिन का समय मांगा है. पुलिस ने यह कार्य पूर्ण नहीं किया तो फिर हम अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे. इस मामले में हम बिल्कुल भी चुप रहने वाले नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. प्रदर्शन में भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, आमेर पंचायत समिति के प्रधान बद्री नारायण बागड़ा समेत ग्रामीण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- अलवर के मालाखेड़ा से 13 साल की विमंदित बालिका लापता, पुलिस कर रही तलाश

5 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार :पुलिस ने बालिका के लापता होने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है, लेकिन फिर भी बच्ची का पता नहीं लग पाया है. पुलिस की जांच पड़ताल में पांचों आरोपी बच्ची के साथ देखे गए थे. पुलिस ने आरोपी रामलाल माली, राम अवतार, सांवरमल, मालीराम और हनुमान को गिरफ्तार किया था.

पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी रामलाल, सांवरमल और मालीराम ने रींगस स्थित खेत में बने एक कमरे में नाबालिग को रात्रि में रोका था. जबकि रामवतार और रामलाल के साथ सबसे पहले नाबालिग को अपनी गाड़ी में ले जाने के समय साथ देखा गया था. हनुमान की नाबालिग को बजरंग ढाबा से बाइक से ले जाकर रामलाल तक पहुंचाने की आपराधिक भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details