जयपुर.राजधानी में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई गई. जिसके चलते कई यात्री घायल हो गए. ये हादसा घाट की गुणी के पास हुआ, जहां हाइट बेरिकेड्स पिलर से बस जा भिड़ी. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
दरअसल घाट की गुणी में प्रवेश से पहले ऊंचाई के लिए लगाएं गए पिलर के नीचे से ये बस निकल रही थी. तभी अचानक बस चालक को ये पिलर नजर नहीं आए और जब तक नजर पड़ी तब तक बस पिलर में जा घुसीं. ये पिलर बड़े वाहन के सिटी में प्रवेश नहीं करने के लिए लगाएं गए थे. लेकिन हवा से बात करते हुए रफ्तार में आ रही बस के चालक को ये पिलर नजर नहीं आया और हादसा हो गया.