राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः तेज रफ्तार बस बेरिकेड्स पिलर में घुसी, कई यात्री घायल - जयपुर बस एक्सीडेंट

राजधानी में तेज रफ्तार वॉल्वो बस हाइट बेरिकेड्स पिलर से टकरा गई. जिसके चलते कई यात्रियों को चोटें आई है. हादसे के बाद मौके पर लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े पड़े. जिसके बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

Volvo bus in the capital hit the height barricades Pilar, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 10, 2019, 1:02 AM IST

जयपुर.राजधानी में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई गई. जिसके चलते कई यात्री घायल हो गए. ये हादसा घाट की गुणी के पास हुआ, जहां हाइट बेरिकेड्स पिलर से बस जा भिड़ी. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

राजधानी में वॉल्वो बस हाइट बेरिकेड्स पिलर से टकराई

दरअसल घाट की गुणी में प्रवेश से पहले ऊंचाई के लिए लगाएं गए पिलर के नीचे से ये बस निकल रही थी. तभी अचानक बस चालक को ये पिलर नजर नहीं आए और जब तक नजर पड़ी तब तक बस पिलर में जा घुसीं. ये पिलर बड़े वाहन के सिटी में प्रवेश नहीं करने के लिए लगाएं गए थे. लेकिन हवा से बात करते हुए रफ्तार में आ रही बस के चालक को ये पिलर नजर नहीं आया और हादसा हो गया.

पढ़ेंःजयपुरः बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी हानि नहीं हुई और कुछ ही यात्रियों को चोटें आई है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को क्रेन की सहायता से दुर्घटनास्थल से हटावाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details