राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : 8 करोड़ रुपए की लागत से करीब 5 महीने में तैयार होगा जयपुर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय

28 दिसंबर 2019 को जिस पुराने पुलिस मुख्यालय पर नगर निगम ने हेरिटेज नगर निगम कार्यालय बनाने के लिए कब्जा लिया गया था, उस पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. जबकि अप्रैल महीने में नए बोर्ड को लेकर चुनाव संभावित हैं. ऐसे में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के दोनों बोर्ड फिलहाल लालकोठी स्थित निगम मुख्यालय से ही चलेंगे.

world heritage jaipur wall city, जयपुर हेरिटेज नगर निगम
Jaipur Heritage nagar nigam new office

By

Published : Feb 3, 2020, 7:28 PM IST

जयपुर. शहर में अब ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम की व्यवस्था की जा चुकी है. लेकिन हेरिटेज नगर निगम की इमारत में अभी निर्माण काम शुरू भी नहीं हुआ है. पुराने पुलिस मुख्यालय के विकास कार्य के लिए करीब 8 करोड़ की निविदा जारी की गई.

5 महीने में तैयार होगा हेरिटेज नगर निगम कार्यालय, तब तक लालकोठी से ही चलेंगे दोनों निगम

अब उम्मीद की जा रही है कि एक महीने के अंदर यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बोर्ड बैठक में हेरिटेज नगर निगम की इमारत और परिसर को संवारने के लिए निविदा जारी की गई थी. 3 चौक में बसे पुराने पुलिस मुख्यालय के पहले चौक को हेरिटेज नगर निगम के लिए संवारा जाएगा.

पढ़ेंःहाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री

इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर ने टेंडर किया है. भवन के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखते हुए निर्माण कार्य होना है. उन्होंने माना कि यदि समय रहते नए भवन का काम पूरा नहीं होता है तो दोनों निगमों के नए बोर्ड एक ही भवन में बैठेंगे. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि कानूनी बाध्यता के चलते अप्रैल में चुनाव होना तय है.

निगम प्रशासन लाल कोठी स्थित मुख्यालय में दोनों निकायों की शहरी सरकार चलाने की तैयारी का प्लान बनाया है. हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों और चेयरमैन का नगर निगम के दक्षिण द्वार से प्रवेश होगा. जहां चेयरमैन के चेंबर थे, वहां हेरिटेज के अधिकारियों और चेयरमैन को बैठाया जाएगा.

पढ़ेंः#Corona : 20 दिन तक घरों में कैद रखा, खाने पीने-तक के पड़ गए थे लाले: चीन से लौटी MBBS छात्रा

वहीं, उप महापौर का कार्यालय हेरिटेज नगर निगम मेयर के लिए आरक्षित किया गया है. और महापौर के विशेषाधिकारी का कार्यालय हेरिटेज निगम आयुक्त के लिए होगा. जबकि मौजूदा महापौर और आयुक्त के कार्यालय ग्रेटर नगर निगम के महापौर-आयुक्त के लिए होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details