राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: धरपकड़ अभियान के तहत 2 महीने में पकड़े 50 बदमाश - jaipur Police Commissionerate

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने धरपकड़ अभियान के दौरान शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलाई और अगस्त महीने में 50 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

50 crooks arrested in 2 months, Jaipur East Police
पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी

By

Published : Aug 27, 2020, 4:51 PM IST

जयपुर.राजधानी में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने धरपकड़ अभियान के दौरान अनेक शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में स्टैंडिंग वारंटी, कई सालों से फरार चल रहे शातिर बदमाश और जिले की टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में शामिल इनामी बदमाश हैं.

जारी है पुलिस का धरपकड़ अभियान

इसके साथ ही इलाके में बढ़ रही वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों में शामिल अनेक गैंग का खुलासा भी पुलिस द्वारा किया गया है. डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने बताया कि तमाम थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलाई और अगस्त महीने में 50 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-भरतपुर: ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध बजरी परिवहन, चालक-परिचालक गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में इनामी बदमाश और जिले की टॉप टेन मोस्ट वांटेड बदमाशों की लिस्ट में शामिल बदमाश हैं. इसके साथ ही सूने मकानों की रेकी कर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अनेक गैंग का पर्दाफाश किया गया है. चाकू की नोक पर वाहन लूटने वाली गैंग और फिरौती के लिए अपहरण करने वाली गैंग का भी खुलासा इस दौरान किया गया है.

जयपुर ईस्ट जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम लगातार शातिर बदमाशों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही अनेक अंतरराज्यीय और अंतर जिला बदमाशों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है.

पढ़ें-डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर मोबाइल स्नेचर तक पहुंच रही जयपुर पुलिस

धरपकड़ अभियान के दौरान की गई कुछ बड़ी कार्रवाई

धरपकड़ अभियान के दौरान एसओजी के 50,000 रुपए के इनामी बदमाश चंद्रभान बैंसला, जिले की टॉप टेन वांटेड बदमाशों की लिस्ट में शामिल आसिफ खान, 5 साल से फरार चल रहे 3 हजार रुपए के इनामी बदमाश महेश कुमार सहित विभिन्न बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही चाकू की नोक पर वाहन लूटने वाली गैंग में शामिल चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए. वहीं, मासूम बच्चियों का अपहरण करने वाली गैंग में शामिल चार शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले 1 दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details