जयपुर.राजधानी में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला पुलिस ने धरपकड़ अभियान के दौरान अनेक शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में स्टैंडिंग वारंटी, कई सालों से फरार चल रहे शातिर बदमाश और जिले की टॉप टेन बदमाशों की लिस्ट में शामिल इनामी बदमाश हैं.
इसके साथ ही इलाके में बढ़ रही वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों में शामिल अनेक गैंग का खुलासा भी पुलिस द्वारा किया गया है. डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने बताया कि तमाम थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलाई और अगस्त महीने में 50 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-भरतपुर: ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध बजरी परिवहन, चालक-परिचालक गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में इनामी बदमाश और जिले की टॉप टेन मोस्ट वांटेड बदमाशों की लिस्ट में शामिल बदमाश हैं. इसके साथ ही सूने मकानों की रेकी कर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली अनेक गैंग का पर्दाफाश किया गया है. चाकू की नोक पर वाहन लूटने वाली गैंग और फिरौती के लिए अपहरण करने वाली गैंग का भी खुलासा इस दौरान किया गया है.