जयपुर. अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम-4 ने मानसरोवर के पास स्थित विधानसभा नगर के नक्शे-मौके पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं. अदालत ने यह आदेश चंदनलाल मीणा व अन्य की ओर से दायर दावे के साथ पेश प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.
पढ़ेंः व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला: सांसद मीणा ने CM गहलोत से की मुलाकात, मंत्री डोटासरा का Audio viral
प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता रामजीलाल ने अदालत को बताया कि संयुक्त गृह निर्माण सहकारी समिति ने 190 बीघा जमीन पर विधानसभा नगर आवासीय योजना सृजित की थी. जिसमें सोसायटी के 953 सदस्यों को प्लॉट दिए गए. वहीं वादी लंबे समय से वहां मकान निर्माण कर रह रहे हैं. सोसायटी संचालकों ने जेडीए और सहकारिता विभाग के अधिकारियों से मिलभगत कर बिना प्लॉटधारियों की सहमति लिए योजना को रिवाइज करने के नाम पर गड़बड़ी शुरू कर दी.
पढ़ेंःदिल्ली : कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 की मौत, 10 घायल
इसके चलते प्रभावशाली लोगों को योजना मे प्लॉट देने के लिए भूखंडों की संख्या बढ़ाकर 1359 कर दी. वहीं आम रास्ता, पार्क और सुविधा क्षेत्र सहित निर्मित मकानों और दुकानों की सीमाएं ही बदल दी. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने योजना के नक्शे-मौके पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं.