जयपुर. प्रदेश भर में बहनों के भाई के प्रति प्रेम के पर्व भाई दूज की धूम रही. शुभ मुहूर्त में जहां बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर लंबी उम्र की दुआ मांगी. तो वही भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी खुशियों को दुगुना करते हुए दिखे. क्या छोटे क्या बड़े हर भाई बहन ने भाई दूज को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया. छोटी काशी जयपुर में भी दीपावली के साथ ही भाई-बहन के पावन प्रेम के प्रतीक यम द्वितीय का अपना विशेष महत्व है.
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर बहनों ने भाई के कुमकुम का तिलक लगा आरती उतारी. साथ ही उसकी कलाई पर शुभ मुहूर्त में कलावा बांधा मिठाई खिलाकर शुभ आशीर्वाद दिया. भाई दूज को भाई अपने बहन के घर जाकर तिलक लगाता है. माना जाता है कि यदि भाई को घर बुलाकर निमंत्रित किया जाता है तो उसकी आयु लंबी हो जाती हैं. इस दिन बहनों को भाई उपहार देते हैं तो दूसरी ओर बहने भी अपने भाइयों को गिफ्ट और आशीर्वाद देती हैं. भाई दूज को यम दिव्तीया भी कहां जाता है. इस दिन यम देव का पूजन किया जाता है.