जयपुर.केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक केंद्र अपने कानून वापस नहीं लेती है, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. इस बीच रविवार को कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने भी धरना दिया.
सचिन पायलट ने किसानों का समर्थन करते हुए संघ पर निशाना साधा.... धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेता शामिल रहे. सचिन पायलट ने किसानों का समर्थन करते हुए संघ पर निशाना साधा. सचिन पायलट ने कहा कि नागपुर में निकर पहनकर भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है. बल्कि, किसानों के साथ खड़ा होना राष्ट्रवाद है.
पढ़ें:किसान आंदोलन: हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा में किसानों पर किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाती है, लेकिन अगर किसानों के साथ खड़ा होना राजनीति है, तो कांग्रेस राजनीति कर रही है और आगे भी करेगी. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे लोग किसान नहीं है, इसलिए किसानों को नक्सली बोल रहे है, जबकि किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. पायलट ने कहा कि 100 प्रतिशत जनता किसानों के साथ बैठी है. कांग्रेस किसानों के साथ ब्लॉक स्तर पर किसानों के साथ लड़ेगी.