राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्मचारियों की मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार का रुख सकारात्मक रहेगा : महेश जोशी

कर्मचारियों की मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार का रुख हमेशा सकारात्मक रहा है और आगे भी सकारात्मक रहेगा. यह कहना है सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी का. महेश जोशी ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की विभागीय समिति के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर यह बात कही.

Congress government's stance on employees' demands will be positive, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 16, 2019, 11:40 PM IST

जयपुर. महेश जोशी ने विभागीय समिति के अध्यक्ष अमित जैमन और उनकी पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. इस अवसर पर महेश जोशी ने कहा कि उनके पिता भी एक सरकारी कर्मचारी थे और सरकारी कर्मचारी द्वारा इमानदारी से काम करना ही सच्ची देशभक्ति है. मैंने भी 8-9 महीने तक सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम किया है और एक दिन की भी तनख्वाह बिना मेहनत की नहीं ली है.

कर्मचारियों की मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार का रुख सकारात्मक रहेगा


उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि आप लोगों को अच्छे कलेक्टर मिले हैं और मैंने कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को कलेक्टर लगवाने के लिए कोई सिफारिश नहीं की. विभागीय समिति के अध्यक्ष अमित जैमन ने मंच से कर्मचारियों के लिए शुद्ध पानी और गर्मी में काम करने की समस्या बताई. अमित जैमन ने कहा कि हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और सरकार की योजनाओ के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे. इस पर महेश जोशी ने जयपुर कलेक्ट्रेट को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन पैसों से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए कोई भी काम करा सकते हैं.

पढ़ेंःनिगम प्रशासन की सर्विस बुकलेट का विमोचन, आमजन को मिलेगी राहत

महेश जोशी ने भूतपूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा की बात करते हुए कहा कि जो भूतपूर्व होते हैं वह पहले अभूतपूर्व होते हैं. मैं भूतपुर्व विधायक भी रहा हूं और भूतपूर्व सांसद तो मैं आज भी हूं. महेश जोशी ने इसके बाद विभागीय के समिति के कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान जयपुर जिले के विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भी शिरकत की और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी भी मौजूद रहे.


कर्मचारियों को जिला कलेक्टर ने किया संबोधित

पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने नई कार्यकारिणी से अपेक्षा की कि सभी नवनिर्वाचित कार्मिक निष्ठा के साथ अपने राष्ट्रीय में यूनियन के प्रति दायित्व का पालन करेंगे. इस दौरान मंच पर मुख्य सचेतक महेश जोशी, जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, विभागीय समिति के अध्यक्ष अमित जैमन, पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा और राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी भी मौजूद थे. इसके अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार शर्मा, एसीपी रितेश कुमार शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

इन्हें दिलाई शपथ

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विभागीय समिति के अध्यक्ष अमित जैमन, संरक्षक विष्णु प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गहलोत, महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद शरण शर्मा, दीपक पारीक, कैलाश मीणा, सुरेश गुर्जर, उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, मुकेश शर्मा, अमित वशिष्ठ, नरेंद्र शर्मा, सचिव अंकित चड्ढा, संयुक्त सचिव जगदीश सिंह चौधरी, संगठन सचिव गौरव पुरोहित, मनीष अग्रवाल, पीयूष शर्मा, ऋषि पारीक, विधि मंत्री रवि वर्मा, निशांत पारीक, प्रवक्ता नीलेश जैन व राकेश पराशर, सांस्कृतिक मंत्री किशोर शर्मा शैलेंद्र सिंह कृष्णावत आदि को शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details