जयपुर. महेश जोशी ने विभागीय समिति के अध्यक्ष अमित जैमन और उनकी पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई. इस अवसर पर महेश जोशी ने कहा कि उनके पिता भी एक सरकारी कर्मचारी थे और सरकारी कर्मचारी द्वारा इमानदारी से काम करना ही सच्ची देशभक्ति है. मैंने भी 8-9 महीने तक सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम किया है और एक दिन की भी तनख्वाह बिना मेहनत की नहीं ली है.
उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि आप लोगों को अच्छे कलेक्टर मिले हैं और मैंने कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को कलेक्टर लगवाने के लिए कोई सिफारिश नहीं की. विभागीय समिति के अध्यक्ष अमित जैमन ने मंच से कर्मचारियों के लिए शुद्ध पानी और गर्मी में काम करने की समस्या बताई. अमित जैमन ने कहा कि हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और सरकार की योजनाओ के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे. इस पर महेश जोशी ने जयपुर कलेक्ट्रेट को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन पैसों से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए कोई भी काम करा सकते हैं.
पढ़ेंःनिगम प्रशासन की सर्विस बुकलेट का विमोचन, आमजन को मिलेगी राहत
महेश जोशी ने भूतपूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा की बात करते हुए कहा कि जो भूतपूर्व होते हैं वह पहले अभूतपूर्व होते हैं. मैं भूतपुर्व विधायक भी रहा हूं और भूतपूर्व सांसद तो मैं आज भी हूं. महेश जोशी ने इसके बाद विभागीय के समिति के कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान जयपुर जिले के विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भी शिरकत की और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी भी मौजूद रहे.