जयपुर.जयपुर नगर निगम को हेरिटेज और ग्रेटर दो हिस्सों में बांट दिया गया. दोनों निगमों के चुनाव भी हो चुके हैं अब जयपुर शहर भाजपा इकाई चाहती है कि जयपुर शहर भाजपा संगठन में पदों की संख्या बढ़ाई जाए. शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा ने अपनी यह मंशा प्रदेश नेतृत्व के समक्ष जाहिर की है. प्रदेश नेतृत्व से इसको लेकर हरी झंडी मिलने का इंतजार है.
जयपुर शहर भाजपा संगठन में बढ़ सकते हैं पद 4 महामंत्री और 10-10 उपाध्यक्ष व मंत्री चाहते हैं शर्मा
भाजपा संगठन के लिहाज से जयपुर शहर बीजेपी में 3 महामंत्री, 7 उपाध्यक्ष और 7 मंत्री के पद तय हैं. शहर भाजपा चाहती है कि आबादी और शहर के विस्तार के साथ ही इन पदों की संख्या में इजाफा हो. जिससे कुछ और कार्यकर्ताओं और नेताओं को पद देकर एडजस्ट किया जा सके. शहर भाजपा चाहती है कि महामंत्री के 1 पद में इजाफा हो मतलब 3 के बजाय 4 महामंत्री हों, वहीं उपाध्यक्ष और मंत्री के 7 पदों को बढ़ाकर 10-10 किया जाए. मतलब इन दोनों की पदों की संख्या 3-3 और बढ़ाई जाए.
पढे़ं:बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन निदेशालय में हुई अहम बैठक, सभी संभागों में भेजी गई रिस्पॉन्स टीम
हालांकि मौजूदा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की नियुक्ति से पहले चर्चा ये भी थी कि जयपुर शहर में ही भाजपा की दो जिला इकाई बना दी जाएं. लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने इससे इनकार कर दिया था. अब जो आग्रह आया है उस पर सकारात्मक निर्णय हो सकता है. शहर भाजपा अध्यक्ष ने इस संबंध में लिखित में कोई प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को नहीं भेजा है. लेकिन मौखिक तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से इस बारे में बात की है. जिस पर अंतिम निर्णय प्रदेश नेतृत्व की ओर से ही लिया जाना है.