जयपुर.राजधानी मेंमेट्रो कार्य के चलते शहर के ऐतिहासिक परकोटे की चौपड़ के स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ का भाजपा ने विरोध किया है. पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और जयपुर शहर मंत्री लक्ष्मीकांत पारीक ने बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ के स्वरूप को गोलाकार करने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इससे जयपुर शहर का वास्तु खराब होगा.
दोनों ही नेताओं ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छोटी चौपड़ में चल रहे इस कार्य का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदार और लोगों से भी चर्चा की. दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार का बदलाव चौपड़ में किया जा रहा है, वह जयपुर शहर के वास्तु को तो खराब करेगा ही साथ ही शहर की ऐतिहासिक विरासत के लिए भी नुकसानदायक रहेगा.