राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात-राजस्थान-पंजाब और हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में बदमाशों की धरपकड़ के दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दो हार्डकोर बदमाशों को गिराफ्तार किया है. वहीं पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने कई आपराधिक वारदातों का खुलासा किया.

Jaipur hardcore miscreants arrested,जयपुर हार्डकोर बदमाशों गिराफ्तार

By

Published : Nov 11, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:49 PM IST

जयपुर.क्षेत्र में बढ़ती लूट, हत्या, डकैती और फायरिंग की घटनाओं को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियारों के दम पर लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले और फिरौती वसूलने वाले दो हार्डकोर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े.

अंतरराज्यीय गैंग के 2 हार्डकोर बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

यह दोनों कुख्यात बदमाश कोटपूतली में अन्य बदमाशों की बुलावे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. ऐसे में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के आधार पर बदमाश दयाल सिंह प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: हरियाणा : मंत्रियों के नाम फाइनल, 12 नवम्बर को होगा मनोहर मंत्रिमंडल का विस्तार

पुलिस के अनुसार बदमाश जोधपुर निवासी दयाल सिंह और नागौर निवासी प्रभु सिंह अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं. जो किसी गैंग के बुलावे पर बड़ी वारदात को अंजाम देने कोटपूतली गए थे. गश्त के दौरान पुलिस को देखकर यह बदमाश फरार होने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए है. वहीं जांच पड़ताल में सामने आया कि बदमाशों ने गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में लूट, डकैती और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाशों के खिलाफ करीब 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Nov 11, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details