राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों का पुलिस को लगा सुराग

शिप्रा पथ थाना इलाके में 2 दिन पहले विजयपाल गैंग के एक सदस्य पर विपक्षी गैंग के तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. होटल के अंदर घुस फायरिंग करने वाले बदमाश विजयपाल गैंग के विपक्षी गैंग के सदस्य हैं.

शिप्रा पथ थाना, जयपुर की न्यूज़, विजयपाल गैंग
शिप्रा पथ थाना फायरिंग मामला...

By

Published : Feb 6, 2020, 3:28 PM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रा पथ थाना इलाके में 2 दिन पहले एक होटल में फायरिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों का पता लगा लिया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि तीनों बदमाशों को नामजद कर लिया गया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

शिप्रा पथ थाना फायरिंग मामला...

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, शिप्रापथ थाना इलाके में 2 दिन पहले विजयपाल गैंग के एक सदस्य पर विपक्षी गैंग के तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. होटल के अंदर घुस फायरिंग करने वाले बदमाश विजयपाल गैंग के विपक्षी गैंग के सदस्य हैं. जिन्हें नामजद कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें. स्पेशल: विभाग सर्वे कर जारी कर रहा लेबर सेस के नोटिस, लोग बोले- किस तरह का नया टैक्स हमें जानकारी ही नहीं

हिस्ट्रीशीटर विजयपाल की कुछ दिनो पहले भरतपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद विजयपाल गैंग के दो सदस्यों को राजधानी में ही हथियारों के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. विजयपाल गैंग से जुड़े एक और सदस्य पर जानलेवा हमला करने के लिए तीन शातिर बदमाश होटल में घुसे थे. लेकिन विजयपाल गैंग का सदस्य वहां से फरार हो गया. जिसके बाद विपक्षी गैंग के बदमाशों ने होटल के बाहर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details