राजस्थान

rajasthan

'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर’ अभियान का आगाज, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

By

Published : Jun 2, 2021, 5:01 PM IST

जयपुर में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर’ अभियान का आगाज किया गया. जिला कलेक्टर ने पोस्टर का विमोचन कर अभियान की शुरुआत की.

जन जागरूकता अभियान,  'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर’ अभियान, जयपुर में पोस्टर विमोचन, public awareness campaign,  'Jagega Jaipur to Jeetega Jaipur' campaign,  poster release in jaipur
'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर’ अभियान शुरू

जयपुर. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर-सर्वे के दौरान सभी पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों में चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान 'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर' का आगाज करते हुए बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया.

जिला परिषद् जयपुर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि इस पोस्टर में विभिन्न पंचायत समितियों में आईएलआई मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं के सम्बन्ध में सही सूचना उपलब्ध कराने की जन सामान्य से अपील की गई है. यह पम्पलेट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा विभाग एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से घर-घर जाकर आईएलआई (जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों) मरीजों एवं कोविड संक्रमितों का पता लगाने के लिए कराए जा रहे सर्वे के दौरान टीमों की ओर से वितरित किए जाएंगे.

पढ़ें:NHRC ने कोविड-19 महामारी में बंधुआ मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों पर और परामर्श जारी किए

यह टीमें सर्वे कर आईएलआई एवं कोविड संदिग्ध मरीजों को मेडिकल किट का वितरण कर रही हैं एवं सीएचसी पर बनाए गए कोविड कन्सल्टेशन एण्ड केयर सेंटर पर जांच के लिए प्रेरित कर रही हैं. पम्पलेट में कोविड 19 से बचाव की सामान्य जानकारी के साथ ही कन्ट्रोल रूम सहित अन्य आवश्यक दूरभाष नम्बर भी दिए गए हैं. सीईओ पूजा ने इस जन जागरूकता कार्य में स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया है.

इससे समय पर संक्रमितों एवं गर्भवती महिलाओं का पता लगाकर अवश्यकता के अनुसार उपचारात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकेगी. पम्पलेट विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान भी मौजूद थे.

कोरोना की दूसरी लहर का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक देखने को मिल रहा है. पिछली बार के मुकाबले इस बार कोरोना संक्रमितो की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक पाई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए 'जागेगा जयपुर तो जीतेगा जयपुर' अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details