जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से रनवे पर जैकाल देखे जाने की सूचना लगातार सामने आ रही थी. जिसके बाद सोमवार को जैकाल का आतंक खत्म हो गया. दरअसल वन विभाग की ओर से जैकाल को पकड़ने के लिए जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर 6 पिंजरे भी लगाए गए थे. वहीं सोमवार को वन विभाग की टीम ने जैकाल को रेस्क्यू कर को पकड़ लिया, जिससे एयरपोर्ट प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
बता दें कि वन विभाग की टीम की ओर से जैकाल को पकड़ने के लिए पिछले कई महीनों से एयरपोर्ट के रनवे पर पिंजरा लगाया गया था. जैकाल के बार-बार एयरपोर्ट पर दिखने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इतना ही नहीं जैकाल के कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उससे पहले ही जैकाल को पकड़ लिया गया.