जयपुर. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी पंचायत चुनाव में लगा दी है. ये ड्यूटी हटाने से जिला निर्वाचन अधिकारी ने इनकार भी कर दिया है.
इसके चलते अब एक सप्ताह तक सरकार के विभिन्न विभागों की सूचनाएं प्रकाशित नहीं हो सकेंगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो मृत कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों तक की ड्यूटी चुनाव में लगा दी. पहली बार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की किसी चुनाव में ड्यूटी लगी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने आचार संहिता की सख्ती से पालना कराने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के 68 अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई है. अब एक सप्ताह तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सरकार के सभी मंत्रियों अन्य विभागों की खबरें समाचार पत्रों में नहीं छप सकेंगी.
खास बात ये है कि चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की खबरें भी जनसंपर्क विभाग ही जारी करता है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने पर एतराज जताया और उन्हें ड्यूटी निरस्त करने का आग्रह किया. इसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भी लिखा है, परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार के समाचार भेजने में निरंतरता बनी रहती है, इसलिए विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी न लगाई जाए. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी में 2 मृत कर्मचारियों राकेश वर्मा और संदीप कुमार की भी ड्यूटी लगा दी गई है. इसी तरह 10 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाते हुए पाबंद किया गया है.