राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

22 फरवरी: इन 10 बड़ी खबरों पर रहेंगी सभी की निगाहें - नागौर में दलित युवकों से मारपीट

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में आज के दिन क्या रहने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

top 10 news, Rajasthan Hindi News, National news
आज की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 22, 2020, 9:50 AM IST

  • पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे.
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में देर रात को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें लश्कर के 2 आतंकी ढेर हो गए. हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
  • सीएए और एनआरसी के विरोध में 70 दिन से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए वार्ताकार शाहीन बाग पहुंचे. वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकल सका है.
  • सुनंदा पुष्कर केस में शशि थरूर के विदेश जाने के लिए दायर याचिका पर आज राउस अवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
    22 फरवरी की 10 बड़ी खबरें
  • नागौर में दलित युवकों से मारपीट के बाद सियासत गर्म है. पीड़ित युवकों से कांग्रेस, भाजपा के प्रतिनिधि मंडलों के मुलाकात करने के बाद आज बसपा का दल पीड़ित के घर जा सकता है.
  • नागौर के बाद बाड़मेर में भी युवक के साथ मारपीट और वीडियो वायरल होने के बाद से सरकारी तंत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार होने के बाद आज सरकारी रुख स्पष्ट होगा.
  • परिवहन विभाग में हुई एसीबी की कार्रवाई के बाद एक दिन पहले भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद आज कांग्रेस नेता जवाब देंगे.
  • राजस्थान में नौकरशाही में फेरबदल जारी. आईएएस-आईपीएस के बाद अजमेर सहित तीन रेंज के आईजी भी बदले गए.
  • सोना एक बार फिर अपने उच्चतम भाव पर पहुंच गया है. सोने का नया भाव 43 हजार 150 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. जबकि, 19 दिसंबर को यह 39 हजार रुपए दस ग्राम था.
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details