जयपुर.दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे और अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए की जा रही भूमि अवाप्ति और इसके एवज में दिया जा रहे मुआवजे के विरोध में दौसा में किसान आंदोलनरत हैं. किसानों के इसी आंदोलन को सियासी तड़का भी लग चुका है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा किसानों के इस आंदोलन से जुड़े और उन्होंने जमीन समाधि ली. जिसके बाद निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने उन पर जुबानी हमला बोल दिया.
ओम प्रकाश हुंडला ने कहा कि 70 की उम्र पार करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा इस प्रकार की नाटक करते अच्छे नहीं लगते. दौसा जिला से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के सांसद हैं और जमीन अवाप्ति भी नेशनल हाईवे के लिए हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार से इस सिलसिले में उन्हें बात करनी चाहिए, न कि किसानों के साथ जमीन समाधि लेकर नौटंकी.