बाड़मेर. 15 अगस्त के मौके पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रेंजर्स को मिठाई भेंट की जा रही है ताकि दोनों देशों के रिश्तों में मिठास बरकरार रहे. इसी कड़ी में आज राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव गडरा फॉरवर्ड कई सीमा चौकियों पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान को मिठाई भेंट की गई.
पढ़ें- झंडा फहराने के बाद CM Uncut: भाजपा को कोसा, मंत्रिमंडल विस्तार पर किया सवाल तो कर दिया- नमस्कार!
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से लगती हुई सीमा मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ के अधिकारियों ने जीरो लाइन पर जाकर पाकिस्तानी रेंजर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिठाई भेंट की. इसी तरीके से बाड़मेर जिले के कई अन्य सीमा चौकियों पर भी यही नजारा देखने को मिला. गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की ओर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई भेंट की गई थी.
हौसला न हारें किसान, सरकार और प्रशासन उनके साथ: हरीश चौधरी
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाड़मेर के लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि जल्द बारिश हो जाए ताकि यहां से किसानों की फसल बच जाएगी. लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो भी यहां के लोगों को हौसला हारने की जरूरत नहीं है. अकाल जैसी स्थिति पैदा होती है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है, राजस्थान की गहलोत सरकार और प्रशासन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गहलोत सरकार के मंत्री ने दावा किया है कि पिछले ढाई साल में बाड़मेर जिले में जमकर विकास हुआ है. प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने में यहां के लोगों ने नई मिसाल पेश की है. जिस तरीके से किसानों ने टिड्डी जैसी आपदा को खत्म करके देश ही नई दुनिया में एक नया मॉडल पेश किया है. चौधरी ने कहा कि हम भगवान से यह दुआ करते हैं कि जल्द बारिश हो जाए लेकिन अगर बारिश नहीं होती है तो भी यहां के लोग अपना हौसला न खोए सरकार उनके साथ हर वक्त हर पल खड़ी रहेगी.