जयपुर. प्रदेश में अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. साल 2022 के शुरुआती 2 महीनों में ही अपराध के आंकड़ों (Increasing graph of criminal cases in the state) में काफी तेजी देखी गई है. प्रदेश में हत्या और अपहरण के प्रकरणों को छोड़कर बाकि अन्य सभी आपराधी प्रकरणों में बढ़ोत्तरी हुई है. इसी प्रकार से विभिन्न एक्ट में पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई में भी कमी देखने को मिली है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने क्राइम मीटिंग में तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को विशेष ऑपरेशन चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं.
एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि वर्ष 2022 के शुरुआती 2 महीनों में आईपीसी के विभिन्न प्रकरणों के तहत आपराधिक मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. हालांकि हत्या के प्रकरणों में पिछले वर्ष की तुलना में 2 फीसदी की मामूली कमी दर्ज की गई है. वहीं हत्या के प्रयास के प्रकरणों में 13 फीसदी , डकैती के प्रकरणों में 6 फीसदी, दुष्कर्म के प्रकरणों में 4 फीसदी और चोरी के प्रकरणों में 1.32 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है.