जयपुर. प्रदेश के सात जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली की घटनाओं से मरने वालों के आश्रितों को अनुग्रह सहायता और घायलों के इलाज के लिए आज ही सहायता दी जाएगा. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये सम्बन्धित जिला कलक्टर्स को जारी कर दिये हैं.
प्रमुख शासन सचिव आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा आनन्द कुमार ने बताया कि दुखांतिका में 23 मृतक एवं 27 घायलों और 16 पशु हानि के लिए पशुपालकों को स्वीकृत आर्थिक सहायता सोमवार को ही उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-राजस्थान में आकाशीय बिजली से 20 मौतों पर PM ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय धौलपुर को 20 लाख, सवाई माधोपुर को 10 लाख, जयपुर को 80 लाख, टोंक को 10 लाख, कोटा को 25 लाख, बारां को 10 लाख एवं झालावाड़ को 10 लाख रुपये की राशि जारी की गई है.
आपको बता दें कि प्रदेश में रविवार को हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत अब तक प्रदेश में हो चुकी है. कई जगह पर बड़ा नुकसान भी हुआ है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवारों को आज ही सहायता राशि उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए हैं. सभी जिला कलेक्टर या सक्षम अधिकारी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराएंगे.