जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में रिश्वत प्रकरण मामले में आयोग के जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर और नरेंद्र पोसवाल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद जयपुर एसीबी ने दोनों आरोपियों को अजमेर एसबी कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 30 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.
जयपुर एसीबी के वृतअधिकारी कमल नयन ने बताया कि 9 जुलाई को आरपीएससी के जूनियर अकाउंटेंट राजन सिंह गुर्जर को आयोग कार्यालय के समीप ही काकरिया में किराए के मकान में परिवादी से 23 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. उसके बाद एसीबी ने कार्यवाही करते हुए आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर के पति रिटायर्ड भैरो सिंह गुर्जर के कथित पीए नरेंद्र पोसवाल को गिरफ्तार किया गया था.