राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत - Ramprakash Choudhary

वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष बन गए हैं. आरसीए चुनाव में आज हुए मतदान के बाद वोटों की काउंटिंग हुई जिसमें वैभव गहलोत को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. अध्यक्ष पद पर गहलोत ने अपने प्रतिद्वंदी रामप्रकाश चौधरी को 19 वोटों से शिकस्त दी. गहलोत को 25 तो वहीं रामप्रकाश चौधरी को 6 वोट हासिल हुए.

वैभव गहलोत, राजस्थान क्रिकेट संघ, आरसीए, rca, vaibhav gehlot

By

Published : Oct 4, 2019, 3:22 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 5:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम आ चुका है और सीपी जोशी गुट के सभी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इस मौके पर सीपी जोशी और वैभव गहलोत अपनी बेटी के साथ आरसीए अकेडमी पहुंचे.

इस मौके पर वैभव गहलोत की बेटी काशमिनी गहलोत भी आरसीए एकेडमी पहुंची और अपने पिता की जीत के बाद वह काफी खुश नजर आ रही थी. इस मौके पर काशमिनी ने कहा कि मैंने पापा को पहले ही कहा था कि वह चुनाव जरूर जीतेंगे और अब हम सब मिलकर इस जीत का सेलिब्रेशन करेंगे. इस मौके पर वे अपने घर पर फ्रेंड्स और पापा के फ्रेंड्स को भी इनवाइट करूंगी.

राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत

यह भी पढ़ेंः आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप

दरअसल, वैभव गहलोत की बेटी उनके साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान भी आरसीए अकेडमी पर मौजूद रही थी. वहीं इस जीत पर सीपी जोशी ने कहा कि इस जीत के साथ ही राजस्थान में क्रिकेट एक बार फिर से पटरी पर लौट आएगा और हमारी कोशिश रहेगी कि एक बेहतर माहौल क्रिकेट को लेकर प्रदेश में बनाया जा सके. ताकि यहां के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके. सीपी जोशी गुट की जीत के बाद अब आरसीए में जश्न का माहौल है और जीते हुए प्रत्याशियों की बैठक भी आरसी अकेडमी में हो रही है.

यह भी पढ़ेंः बेनीवाल का डूडी कार्ड, उप चुनाव में फंसी कांग्रेस

ये रहा वोटों का आंकड़ा

  • वहीं अध्यक्ष पद पर रामप्रकाश चौधरी को 6 और वैभव गहलोत को मिले 25 वोट
  • उपाध्यक्ष पद पर आमीन पठान को 22 ऐश्वर्य कटोच को 9 वोट
  • सचिव पद पर महेंद्र शर्मा को 21 और सोमेंद्र तिवारी को 9 वोट
  • कोषाध्यक्ष पद पर केके निमावत को 21 अनंत व्यास को 10 वोट
  • संयुक्त सचिव पद पर महेंद्र नाहर को 19 ब्रज किशोर को 10 वोट
  • कार्यकारिणी सदस्य पर देवाराम को 22 और रमेश गुप्ता को 8 वोट मिले
  • उपाध्यक्ष पद पर अमीन पठान को 21 वोट मिले, एश्वर्य कटोच के मात्र 9 वोट मिले
  • महासचिव पद पर महेंद्र शर्मा को 22 तो सुमेंद्र तिवारी को 9 वोट मिले
  • कोषाध्यक्ष पद पर किशन निमावत को 21 और अनंत व्यास को 10 वोट मिले
  • संयुक्त सचिव पद पर महेंद्र नाहर को 19 तथा बीके उपाध्याय को 10 वोट मिले
  • इसके साथ कार्यकारिणी सदस्य पद पर देवराम चौधरी को 22 वोट मिले वहीं, रमेश गुप्ता को केवल 8 वोट हासिल हुए

यह भी पढ़ेंः RCA चुनाव : वोटिंग खत्म, कुछ ही देर में नए 'कप्तान' और टीम की हो जाएगी घोषणा

वोटिंग से पहले गुरुवार को एसएमएस स्टेडियम से 42 किलोमीटर दूर दिल्ली रोड पर अचरोल निवास रिसोर्ट में सुबह 7 बजे वैभव के समर्थकों की बाड़ाबंदी की गई थी. उससे यह साफ संकेत मिल रहे थे कि वैभव की जीत पक्की है. आरसीए के चुनाव में कुल 31 वोट पड़े. इनमें से 22 लोग बाड़ाबंदी में शामिल रहे.

Last Updated : Oct 4, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details