जयपुर.आरयू के संविदा कर्मी मांग कर रहे है कि उनको नियमित किया जाए. साथ ही समान काम समान वेतन के हिसाब से संविदा कर्मी 18 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. इससे पहले हुई सिंडिकेट की मीटिंग में विधायक अमीन कागजी और मुरारी लाल मीणा ने संविदा कर्मियों का न्यूनतम वेतन 9 हजार 200 रुपए करने का प्रस्ताव रखा था.
आश्वासन दिया था कि अगली सिंडिकेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगा दी जाएगी. लेकिन मीटिंग में कर्मियों को शनिवार के लिए आश्वस्त कर दिया गया है और कहा है कि न्यूनतम वेतन की लिस्ट सभी विभागों मंगवाई गई है. साथ ही सभी संविदा कर्मियों की नामवार सूची गवर्नर को भिजवाई जा रही है.