राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लाखों रुपए इनवेस्ट करा कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी, पीड़ित पहुंचे थाने - six crore cheats

बाइक बोट सर्विस के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित लोगों से रुपए इन्वेस्ट करवाकर हर महीने मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी हुई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने बड़ी संख्या में पीड़ित मानसरोवर थाने पहुंचे.

राजस्थान में बाइक बोट के नाम पर 6 हजार करोड़ की ठगी

By

Published : Jul 27, 2019, 4:53 PM IST

जयपुर.सवाई माधोपुर और आसपास के जिलों से पीड़ित राजधानी के मानसरोवर थाने पहुंचे. कंपनी द्वारा उन्हें दिए गए दस्तावेजों को दिखाते हुए कंपनी के संचालक और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर मोटी रकम हड़पने का मामला दर्ज करवाया.

राजस्थान में बाइक बोट के नाम पर 6 हजार करोड़ की ठगी

बाइक बोट सर्विस के नाम पर ठगों ने भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हुए 60 हजार रुपए से अधिक की राशि प्रति बाइक के हिसाब से इन्वेस्ट करने को कहा. इसके बदले में प्रतिमाह उन्हें मोटा कमीशन देने का लालच दिया गया. इस तरह से ठगों ने राजस्थान में सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए 6 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ेंः बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ी गई साढ़े 8 किलो अफीम...दो गिरफ्तार

उसके बाद ठग अपनी कंपनी का दफ्तर जयपुर से बंद कर फरार हो गए. हालांकि ठगों के गिरोह ने पूरे देश में हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया और दिल्ली पुलिस ने कंपनी के संचालक सहित कुछ लोगों को पूर्व में गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल इन ठगों का शिकार हुए कुछ लोगों ने शनिवार को मानसरोवर थाने पहुंच प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details