राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सिर्फ 4 घंटे...पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया - vidhayakpuri police station

पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण करने वाले 4 अपहरणकर्ताओं को पनियाला मोड़ होटल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसायी आजाद हुसैन को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया. अपहरण के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया गया है.

प्रॉपर्टी डीलर को अपहरणकर्ताओं छुड़ाया,police rescues property dealer, जयपुर खबर ,vidhayakpuri police station
प्रॉपर्टी डीलर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया

By

Published : Dec 8, 2019, 7:49 PM IST

जयपुर: राजधानी में देर रात विधायकपुरी थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में तत्काल नाकेबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से रिहा कराया और 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. खास बात ये है, कि पुलिस ने सिर्फ 4 घंटे में ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रॉपर्टी डीलर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया

पुलिस के मुताबिक आमिर आजाद ने मामला दर्ज कराया था, कि उसके पिता आजाद हुसैन शुक्रवार को सुभाष मार्ग अहिंसा सर्किल स्थित आईसीआईसी बैंक में अपने निजी काम के लिए गए थे. जिसके बाद सुबह फोन आया, कि कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. जिसके बाद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से लाखों रुपए की फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर पीड़ित विधायकपुरी थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया.

पढ़ेंः जयपुरः प्रागपुरा पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर जयपुर ग्रामीण इलाके के पनियाला मोड़ स्थित होटल तवा लिली तक पीछा करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से प्रॉपर्टी डीलर आजाद हुसैन को मुक्त कराया. वहीं अपहरणकर्ता सुभाष, धर्मवीर, भान सिंह और सुनाराम को धर दबोचा.

पढ़ेंः 2 करोड़ लूट मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश को SOG ने किया गिरफ्तार

थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया, कि आजाद हुसैन प्रॉपर्टी व्यवसाय का काम करता है और बदमाशों ने जमीन दिखाने के बहाने पीड़ित को आईसीआईसी बैंक बुलाया और वहां से उसको बंधक बनाकर ले गए. फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया, कि प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट के नाम पर लाखों रुपए का विवाद चल रहा है. इसी के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं इसमें दो अलवर और दो अन्य बदमाश कोटपूतली के रहने वाले हैं. बदमाशों से अपहरण में इस्तेमाल वाहन को बरामद किया गया है. वहीं वारदात में शामिल दूसरे बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details