जयपुर.जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में अब तक कुल 121 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में अब तक कुल 13 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद 432 कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. इसके साथ ही जेल स्टाफ के तकरीबन 60 लोगों की भी जांच करवाई गई है.
आरएसी के जवान की कोरोना से मौत वहीं यदि बात जयपुर सेंट्रल जेल की की जाए तो अब तक 200 कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई है. जयपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान में 1 हजार 172 कैदी बंद हैं. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल के तमाम कर्मचारियों के भी सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.
आरएसी 5वीं बटालियन के जवान की कोरोना से मौत
वहीं रविवार को आरएसी पांचवी बटालियन के एक 55 साल के जवान की कोरोना के चलते मौत हो गई. कुछ दिनों पहले ही आरएसी के जवान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर कोरोना जांच करने पर वह पॉजिटिव पाया गया.
यह भी पढ़ेंःExclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी
जवान का एक सैंपल एसएमएस अस्पताल में भी जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं रविवार तड़के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक जवान की कांटेक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है और इसके साथ ही उसके संपर्क में आए अन्य जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.