राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत - जेल में कोरोना का कहर

जयपुर सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर जयपुर सेंट्रल जेल में 11 तो वहीं जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 3 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेल में ही कोरोना वार्ड बनाकर संक्रमित पाए गए कैदियों और जेल के स्टॉफ का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल को लगातार सेनेटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. किसी भी कैदी में खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे तुरंत ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

jaipur central jail  rac 5th bataliyan  jaipur news
आरएसी के जवान की कोरोना से मौत

By

Published : May 17, 2020, 1:07 PM IST

जयपुर.जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में अब तक कुल 121 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में अब तक कुल 13 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद 432 कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. इसके साथ ही जेल स्टाफ के तकरीबन 60 लोगों की भी जांच करवाई गई है.

आरएसी के जवान की कोरोना से मौत

वहीं यदि बात जयपुर सेंट्रल जेल की की जाए तो अब तक 200 कैदियों की कोरोना जांच करवाई गई है. जयपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान में 1 हजार 172 कैदी बंद हैं. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल के तमाम कर्मचारियों के भी सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं.

आरएसी 5वीं बटालियन के जवान की कोरोना से मौत

वहीं रविवार को आरएसी पांचवी बटालियन के एक 55 साल के जवान की कोरोना के चलते मौत हो गई. कुछ दिनों पहले ही आरएसी के जवान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर कोरोना जांच करने पर वह पॉजिटिव पाया गया.

यह भी पढ़ेंःExclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी

जवान का एक सैंपल एसएमएस अस्पताल में भी जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. वहीं रविवार तड़के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक जवान की कांटेक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है और इसके साथ ही उसके संपर्क में आए अन्य जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details