जयपुर. संविदा के विरोध में प्रियंका गांधी से गुहार लगाने लखनऊ पहुंचे राजस्थान के युवकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मारपीट करने का मामला अब गरमा गया है. जहां संविदा कर्मचारियों से मारपीट मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी से मिलने गए कम्प्यूटर शिक्षकों के साथ हिंसात्मक व्यवहार बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.
दरअसल राजस्थान सरकार की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती संविदा किए जाने के निर्णय का विरोध हो रहा है. पहले दिल्ली और उसके बाद इसी मांग को लेकर प्रियंका गांधी से मिलने लखनऊ गए राजस्थान के प्रदर्शनकारी युवकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार देर शाम कांग्रेसियों ने जमकर मारपीट की. मारपीट का मामला सामने आने के साथ ही प्रदेश की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई.
बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस को इन संविदा का विरोध कर रहे युवकों से प्रदेश की गहलोत सरकार को और कांग्रेस नेताओं को माफी मांगनी चाहिए. पहले तो यह इन बेरोजगारों से किए हुए वादों को पूरा करने में फेल हो गई और जब यह बेरोजगार अपनी पीड़ा बताने के लिए कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे तो उनके साथ कार्यकर्ताओं की ओर से मारपीट की जाती है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
प्रदेश की गहलोत सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएगी, तमाम जो भर्तियां हुई है या नई भर्तियां निकालकर बेरोजगार को रोजगार देगी. इतना ही नहीं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर भी सरकार ने सत्ता में आने से पहले घोषणा की थी. सत्ता में आने के बाद कमेटी भी बना दी, लेकिन ढाई साल के बाद भी कमेटी शिप मीटिंग कर रही है. कर्मचारियों को नियमित करने का कोई रास्ता नहीं निकाल रही.