जयपुर. गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मौके पर जयपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. विमल सोनी ने बताया कि बैठक के लिए 2 पॉइंट का लिखित एजेंडा जारी किया गया था.
उन्होंने कहा कि जयपुर जिला क्रिकेट संघ से जुड़े क्रिकेट क्लब्स के साथ इन मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. जिसमें मुख्य मुद्दा सहकारिता रजिस्ट्रार की ओर से जिला संघ को नोटिस भेजा जाना था, जिसका जवाब तैयार करके रजिस्ट्रार को भेज दिया गया है.