जयपुर. राजधानी में नाकेबंदी और नो एंट्री प्वाइंट में वसूली तो कोई नई बात नहीं है. लेकिन हाल ही में जयपुर की जनता के गुस्से के आगे राजस्थान पुलिस ने अपने दो कॉन्स्टेबलों को बर्खास्त किया है. इसी क्रम में राजस्थान पुलिस ने ट्रक चालकों से वसूले करने वाले सिपाही तेजमल बाज्या को भी बर्खास्त कर दिया है.
अवैध वसूली करने वाला कॉन्स्टेबल तेजमल बाज्या बर्खास्त पढ़ें-कश्मीर में अनुच्छेद 370 कैंसर था, मोदी ने इसका इलाज कर दिया : एमएस बिट्टा
पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल तेजमल कल ट्रक का पीछाकर चौथ वसूली करते पकड़ा गया था. बेल्ट नंबर 10505 का सिपाही तेजमल बाज्या जयपुर के बोराज गांव का रहने वाला है. जो 2015 भर्ती में कॉन्स्टेबल बना था. लेकिन अपनी पूरी मेहनत सिपाही बनकर सिर्फ अवैध वसूली के चक्कर मे बर्बाद कर दी.
पढ़ें- घर के बाहर खड़ी स्कूटी को युवक ने किया आग के हवाले, घटना सीसीटीवी में कैद
डीसीपी हेड क्वार्टर कावेंद्र सिंह सागर ने देर रात कॉन्स्टेबल को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए. वहीं बाकी सस्पेंड पुलिसकर्मियों को लेकर भी जांच चल रही है. राजधानी के 5 पुलिसकर्मियों का जनता ने जबरन पैसा वसूलने को लेकर पूरा वीडियो बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया. वहीं मौके पर ही पुलिसकर्मियों की लोगों ने धुनाई भी कर दी.
बताया जा रहा है कि इन कॉन्स्टेबल की एंट्री पॉइंट पर कोई ड्यूटी नहीं थी. मगर यह एंट्री प्वाइंट मांगने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. राजस्थान पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अजमेर बाइपास चौराहे पर तैनात सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और अब एक को नौकरी से भी घर का रास्ता दिखा दिया.