जयपुर.राजस्थान में पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की तस्करी भी बढ़ने लगी है. आबकारी विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की 1325 पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा है. आबकारी विभाग की भीलवाड़ा टीम ने भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर यह कार्रवाई की है. जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग ऑफिसर (प्रेहराधिकारी) रामगोपाल और सीआई आशीष शर्मा ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद आबकारी विभाग की टीम ने भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक से हरियाणा निर्मित 1325 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है. आबकारी विभाग की टीम को देखकर शराब तस्कर ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. आबकारी टीम ने ट्रक से शराब को बरामद किया है. जिनकी कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.
हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से लाई गई थी, जिसे आबकारी विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया. आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों की भी तलाश कर रही है. साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिरकार शराब कहां पर सप्लाई की जानी थी. हरियाणा निर्मित शराब गुजरात सप्लाई होनी थी या पंचायत चुनावो में खपत के लिए लाई गई थी. यह तस्करों की गिरफ्तारी के बाद और जांच पड़ताल से ही साफ हो पाएगा.
पढ़ेंःकृषि सुधार से जुड़ा बिल राज्यसभा में पास, पूनिया ने कहा- किसानों की भ्रांतियां दूर कर कांग्रेस को बेनकाब करेगी भाजपा
जानकार सूत्रों की मानें तो प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हरियाणा से अवैध शराब राजस्थान लाई जा रही है और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब की तस्करी बढ़ने लगी है. रविवार को भी राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा था. इसी तरह सोमवार को फिर भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. आबकारी थाना भीलवाड़ा शहर की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.