राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन को आईजीबीसी की प्लैटिनम रेटिंग

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन को सोमवार को आईजीबीसी ( इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) की ओर से प्लेटिनम रेटिंग प्रदान की गई. इसके तहत काउंसिल की ओर से मार्च 2021 में किए गए आंकलन पर यह रेटिंग प्रदान की गई है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajashan news, jaipur news
रेल प्रबंधक कार्यालय भवन को आईजीबीसी की प्लैटिनम रेटिंग

By

Published : Apr 19, 2021, 7:49 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन को आज आईजीबीसी की ओर से प्लेटिनम रेटिंग प्रदान की गई. जयपुर रेल मंडल ने 31 मार्च 2021 तक यह रेटिंग प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. वहीं, काउंसिल की ओर से मार्च 2021 में किए गए आंकलन पर यह रेटिंग प्रदान की गई है.

बता दें कि जयपुर मंडल आईजीबीसी की ओर से चार प्लैटिनम ग्रीटिंग प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का प्रथम मंडल भी बना है. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने अवधारणा और तकनीक को प्रोत्साहित करने के लिए आईजीबीसी ग्रीन एक्टिंग बिल्डिंग ऑपरेशन एंड मेंटिनेस रेटिंग सिस्टम की शुरुआत की थी. जिसके तहत जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन को सोमवार को आईजीबीसी प्लेटिनम रेट दी गई है.

पढ़ें:SPECIAL : कोरोना से डरें नहीं...अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत रखें - डॉ संजीव महेश्वरी

इसके अलावा हरित अवधारणा और तकनीकी राष्ट्रीय प्राथमिकता, जैसे उपभोक्ता अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी ऊर्जा दक्षता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की सहायता होती है.

जयपुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन का मूल्यांकन इसी प्रणाली के तहत किया गया था. इस भवन के स्थान में सुविधा प्रबंधन जल दक्षता और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे पर्यावरण के अनुकूल पर काउंसिल ने रिपोर्ट तैयार की थी. डजहां भवन को 100 में से 81 अंक भी दिए गए हैं.

बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा आरक्षित रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के dgm लेफ्टिनेंट शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09079 बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी किराया स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 24 अप्रैल शनिवार को रवाना होकर अगले दिन भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09080 भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनस 25 अप्रैल को भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. साथ ही पालनपुर आबूरोड और कई जगह के यात्रियों को सहूलियत भी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details