राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी - Hyderabad Jaipur Hyderabad Express

रेलवे की ओर से यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों में एक अस्थाई डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ोतरी ट्रेन संख्या 12720/ 12719 और 02731/ 02732 में की गई है. जिससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

Jaipur news, जयपुर की खबर
दो ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

By

Published : Jan 24, 2020, 9:21 PM IST

जयपुर.रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही यात्री भार बढ़ने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिसके चलते टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए दो रेल सेवाओं में थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

दो ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

बता दें कि यात्री भार को देखते हुए दो ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे प्रशासन की ओर से हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस और हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा में थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग सिकंदराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जंक्शन, अकोला जंक्शन, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

पढ़ें- भ्रष्ट अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति में देरी क्यों: हाईकोर्ट

इन ट्रेनों में हुई अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

  • गाड़ी संख्या 12720/ 12719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से 3 फरवरी से 26 फरवरी तक और जयपुर से 5 फरवरी से 28 फरवरी तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 02731/ 02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में हैदराबाद से 7 फरवरी से 28 फरवरी तक और जयपुर से 9 फरवरी से 1 मार्च तक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details