राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 7, 2020, 10:42 PM IST

ETV Bharat / city

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद और सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद और सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02789 सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 8 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को सिकंदराबाद से 23:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18:35 बजे हिसार पहुंचेगी.

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुविधा, Railway administration facilitates passengers
रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुविधा

जयपुर. रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. त्योहारी सीजन के चलते यात्री भार बढ़ने से कई ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद और सिकंदराबाद-हिसार- सिकंदराबाद स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 07020 हैदराबाद- जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 15:10 बजे रवाना होकर, तीसरे दिन 5:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07019 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 8 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को जयपुर से 15:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 7:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

यह रेल सेवा सिकंदराबाद, मेडचल, कमारेड्डी, निजामाबाद, बासर, नांदेड़, पूर्णा, परभणी, जालना, औरंगाबाद, नागरसोल, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गाड़ी संख्या 02789 सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 8 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को सिकंदराबाद से 23:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18:35 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02790 हिसार- सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 11 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को हिसार से 12:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 8:45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

यह रेल सेवा मार्ग में काजीपेट, सिरपुर, कागजनगर, वल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू और सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढे़ं-ट्यूबवेल में बने झौंपे में लटका मिला युवक का शव, ट्यूबवेल मालिक के परिवार पर मुकदमा दर्ज

जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा रद्द

रेल प्रशासन की ओर से कम यात्री भार के कारण जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा का संचालन 8 दिसंबर से रद्द किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशी किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 02985/ 02986 जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा को कम यात्री भार के कारण 8 दिसंबर से रद्द किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details